संदेश न्यूज। कोटा.
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा मंचित रामलीला में रविवार को प्रमुख आकर्षण में रावण-जटायु युद्ध काफी आकर्षक रहा। रावण-जटायु युद्ध के दौरान जटायु को 60 फीट ऊपर आकाश मार्ग से उड़ते हुए देखकर दर्शक प्रफुल्लित हो उठे। श्रीराम कला मंदिर में मंचित रामलीला के मुख्य दृश्यों में सुमन्त का वापस अयोध्या लौटना, दशरथ- मरण, भरत का अयोध्या लौटना, राम-भरत मिलाप, पंचवटी निर्माण एवं सूर्पणखा नासिका भंग, खरदूषण वध, रावण दरबार में सूर्पणखा का आगमन, रावण-मारीच संवाद, स्वर्ण-मृग का आना, सीता हरण, आकाश मार्ग से जटायु का आना, जटायु वध, राम-लक्ष्मण मिलन, हनुमान-राम संवाद, हनुमान चालीसा का दृश्यांकन, राम-सुग्रीव मित्रता, ताड़ के वृक्ष गिराना, सुग्रीव-बाली युद्ध, बाली वध, वर्षा ऋतु वर्णन, सीता की खोज में वानर सेना का प्रस्थान आदि लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला में ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से विभिन्न प्रसंगों का बेहद रोचक मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर डीसीएम श्रीराम लिमिटेड़ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एण्ड रेजीडेन्ट हैड प्रेमदास, प्रेसीडेन्ट एण्ड बिजनेस हैड (फर्टिलाइजर्स एण्ड सीमेन्ट) वीनू मेहता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।