स्टॉकहोम. भौतिकी के क्षेत्र में 2019 का नोबेल प्राइज कनाडा मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक जेम्स पीबल्स और स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों माइकल मेयर और डिडियर क्वेलोज को दिए जाने की घोषणा की गई है। जेम्स पीबल्स को फिजिकल कॉस्मोलोजी में सैद्धांतिक खोज के लिए दिया जा रहा है। जबकि स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों को माइकल और क्वेलोज को सूरज जैसे तारे की एक्जोप्लेलेट आॅर्बिटिंग संबंधित खोज के लिए दिया जाएगा। इस पुरस्कार का आधा हिस्सा जेम्स को दिया जाएगा, जबकि दूसरे हिस्से को मेयर और डिडियर में वितरित किया जाएगा। नोबेल पुरस्कार विजेता 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में एकत्रित होंगे जहां उन्हें मेडल दिया जाएगा।