जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की सेवा ही उनके जीवन का एक मात्र एजेंडा बताते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वचन उनके जीवन का ताबीज हैं। गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर में समाजसेवी स्व.भगवान सिंह परिहार मार्ग के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गांधी का यह कथन हमेशा याद रहता है कि ‘जब भी कोई निर्णय करें तो गरीब को ध्यान में रखकर कि उस निर्णय से गरीब पर क्या असर होगा।’ गहलोत ने संस्कार और सादगी को जीवन का सार बताते हुए कहा कि जीवन क्षणभंगुर है, इसलिए स्वार्थ के लिए झगड़ना उचित नहीं है। प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर वह सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे क्योंकि जनता के आशीर्वाद और स्नेह ने ही उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।