नई दिल्ली.
कृषि और उससे संबंधित उत्पादों को व्यापक अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए देश में पहली बार 11 से 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला आयोजित होगा। कृषि एवं सहकारिता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मेला में 35 देशों के प्रतिनिधि और संगठन अपने अपने उत्पादों को लेकर आयेंगे। इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, जापान, इजरायल, चीन, ब्राजील, बंगलादेश, नेपाल, भूटान, फिजी, जर्मनी, ईरान, मलेशिया, मारीशस, रुस, स्पेन, श्रीलंका आदि शामिल हैं। देश के विभिन्न राज्यों के 120 सहकारी संस्थाएं और 20 संगठनों के अलावा महिला स्वयं सहायता समूह भी हिस्सा लेंगे। इस व्यापार मेले का उद्देश्य ग्रामीण एवं कृषि समृद्धि को बढावा देते हुए विदेशों में सहकारी व्यापार को प्रोत्साहित करना है। यह मेला संधि निर्माण, व्यवसाय नेटवर्किंग, उत्पाद स्त्रोत आदि के लिए वड़ा अवसर प्रदान करेगा।