नई दिल्ली.
देश में नवाचार और वैज्ञानिक चेतना को विकसित करने के लिए बेंगलुरु में गुरुवार से ‘ध्रुवतारा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के चुने हुए 60 स्कूली छात्रों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रशिक्षण देगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को यहां यह घोषणा की। प्रधानमंत्री नवाचार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इसरो के मुख्यालय में 30 गणित और विज्ञान के छात्रों और 30 कला के छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें इसरो के अध्यक्ष के शिवन और प्रधानमंत्री के विज्ञान सलाहकार के राघवन और देश के प्रथम अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा भी मौजूद होंगे। इस कार्यक्रम का समापन 23 अक्टूबर को आईआईटी, दिल्ली में होगा। ये छात्र जलवायु परिवर्तन जल संरक्षण आदि के बारे में नवाचार को बढ़ावा देंगे और इस तरह देश की 50 खरब की अर्थव्यस्था को बढ़ाने की दिशा में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को हमने ‘ध्रुवतारा’ नाम दिया है।