भरतपुर.
राजस्थान के धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पर स्थित सागर पाड़ा पुलिस चौकी पर तैनात गश्ती दल के दो कांस्टेबलो के साथ मारपीट करने के मामले में मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सुमावली विधायक एदलसिंह कंसाना के पुत्र सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कांस्टेबलो के साथ वारदात को अंजाम देने वालो को बजरी माफिया बताते हुए दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि आरोपी दोनों पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर बाबा देवपुरी के पास स्थित जंगलों में ले गए थे जहा उन्होंने फोन का स्पीकर खोलकर सुमावली विधायक एदल सिंह कंसाना के पुत्र बंकू कंसाना से बात की। बातचीत में बंकू कंसाना के इशारे पर बदमाशों ने दोनों जवानों की बेरहमी से मारपीट कर दी थी। घायल कांस्टेबलो ने बताया कि इस दौरान बंकू कंसाना ने दोनों जवानों को ग्वालियर में उसके पास लाने के लिए कहा लेकिन बदमाश दोनों को मृत समझकर मौके से भाग गए। देर रात को होश आने के बाद दोनों कांस्टेबल चम्बल किनारे बसे अजीतपुर गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों की सूचना पर धौलपुर पुलिस दोनों घायल कांस्टेबल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची। घटना में घायल दोनों कांस्टेबल विजय पाल सिंह और हरिओम यादव का अस्पताल में इलाज जारी है। भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक लछ्मण गौड़ ने आज धौलपुर पहुंच कर घायल दोनों कांस्टेबल के स्वास्थ्य तथा मामले की जानकारी ली।