संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचलेट ने आस्ट्रेलियाई अधिकारियों से अपील की है वे समुद्र तट के पास बनाए गए बंदी गृह में बंद प्रवासियों और शरणार्थियों के बारे में अपनी कठोर नीतियों को वापस लें। बाचलेट ने सिडनी में कहा कि जिन लोगों को बंदी बनाकर रखा गया है उन्होंने कोई बड़ा अपराध नहीं किया है और जो लोग नाउरू और मानस द्वीपों में बंदी बनाकर रखे गए हैं, उनमें बच्चे भी हैं और ये लोग काफी लंबे समय से बंदी बनाकर रखे गए हैं।