संदेश न्यूज। कोटा.
शहर में स्वास्थ्य जागरुकता का सबसे बड़ा इवेंट हार्टवाइज-रेजोनेन्स वॉक-ओ-रन, 8 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने कोटा स्थित निवास स्थान पर किया। इस अवसर पर हार्टवाइज के संयोजक डॉ.साकेत गोयल व टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर बिरला ने कहा कि कोटा ही नहीं वरन पूरे देश में स्वास्थ्य जागरुकता के क्षेत्र में कार्य करने की जरुरत है। फिट इंडिया की तर्ज पर हर व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए वॉक करें, व्यायाम करें, योगा करें। देश स्वस्थ होगा तभी इसका भविष्य समृद्ध होगा। हार्टवाइज टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम और इस तरह के सेहत के लिए होने वाले कार्यक्रम नया जोश लाते हैं और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा हों और अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों, स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर हार्टवाइज ग्रुप के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने कहा कि पिछले चार वर्षों से हार्टवाइज टीम द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस बार दस हजार …. हमारा स्लोगन है, हर व्यक्ति जो कुछ भी व्यायाम करता है, वो दस हजार मीटर यानी 10 किलोमीटर चल या दौड़ सकता है। ऐसे हर व्यक्ति को 10 किमी चलने के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की वॉक होगी। इस अवसर पर हार्टवाइज टीम के तरुमीत बेदी, अजय मित्तल, सुमित अग्रवाल, वीनेश गुप्ता, राहुल सेठी, रजत अजमेरा आदि मौजूद रहे।