संदेश न्यूज। कोटा.
श्री वैष्णव अग्रवाल मोमियां पंचायत द्वारा तलवंडी बी सेक्टर में नवनिर्मित वातानुकूलित हॉल का मंगलवार को मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधिवत उदघाटन कर समाज को समर्पित किया। कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा तथा पूर्व विधायक हीरालाल नागर विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की सभी संस्थाओं द्वारा लोकसभा अध्यक्ष का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, ओम का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। समारोह में समाज की एक सौ एक प्रतिभाओं और पंचायत के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। वहीं भवन निर्माण समिति का भी अभिनन्दन हुआ। इस मौके पर बिरला ने कहा कि हर वर्ग के उत्थान, सेवा भाव, आर्थिक-सामाजिक समानता और शांतिपूर्ण जीवन के जिन संदेशों को महाराजा अग्रसेन ने पांच हजार वर्ष पूर्व जीया था, वे आज भी समाज और जीवन के हर क्षेत्र में प्रासंगिक हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर समाज को उन्नत करने में सहयोगी बन सकते हैं। महाराजा अग्रसेन का संदेश कि देश में कोई गरीब नहीं रहना चाहिए, हमारे लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत बन सकता है। बिरला ने कहा कि अग्रवाल समुदाय ने भी एक ईंट-एक रुपया के सिद्धांत का पालन करते हुए समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रशंसनीय प्रयास किए हैं। अपने पूर्वजों के संस्कारों के साथ हर समाज, सेवाक्षैत्र में आगे बढें तो समाज की दशा और दिशा दोनों ही बदल सकती है। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज सेवा क्षेत्र में आदर्श प्रस्तुत करता रहा है। पंचायत के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि यह हॉल 8000 वर्गफीट में बनाया गया है एवं वातानुकूलित के साथ ही साउंड प्रूफ भी है। इस हॉल का उपयोग विवाह समारोह को छोड़कर अन्य सामाजिक कार्यों के लिए किया जा सकेगा। सचिव चेतन प्रकाश मित्तल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरीश अग्रवाल चांदीवाला, रामगोपाल अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, जगदीश जिन्दल, संजय गोयल, संजय मित्तल, सुरेन्द्र गोयल विचित्र, गिरधर गोपाल अग्रवाल, महेन्द्र मित्तल मठवाले, महिला मंडल की संरक्षिका सावित्री गुप्ता, अध्यक्ष शिखा मित्तल आदि मौजूद थे।
नयापुरा से नहीं हो बस स्टैण्ड का स्थानांतरण
संदेश न्यूज। कोटा. नयापुरा बस स्टैण्ड के स्थानांतरण की प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर नयापुरा चौराहा व्यापार संघ का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में लोकसभाध्यक्ष बिरला से उनके निवास पर भेंट की। माहेश्वरी ने नयापुरा क्षेत्र के व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए बिरला को बताया कि जिस तरह से वर्तमान में दोनों ही बस स्टैण्डों का संचालन, राजस्थान राज्य परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है। उससे शहर की व्यवस्था एवं आमजन को भी सुगमता महसूस हो रही है। नयापुरा बस स्टैण्ड शहर के बिल्कुल मध्य में है और यहां से कलक्ट्री, एमबीएस हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, जिला परिषद कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालय के साथ शहर के प्रमुख थोक बाजार रामपुरा, लाडपुरा, खाईरोड नयापुरा, कुन्हाड़ी आदि बिल्कुल नजदीक है एवं यहां से आम जनता के आवागमन के साधन भी भरपूर है। नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ.डी.के.शर्मा, सचिव ज्ञानचंद जैन ने बिरला को बताया कि करीब पिछले 60 वर्षों से संचालित यह बस स्टैण्ड कोटा की ऐतिहासिक धरोहर है। सैंकड़ों व्यापारियों ने बस स्टैण्ड के नजदीक ही सभी बाहर से आने वाली यात्रियों की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए यहां सस्ते लॉज, होटलें, रेस्टोरेन्ट, किराने की दुकानें, किसानों के काम आने वाले यंत्र, खाद-बीज की दुकानें, इलेक्ट्रिकल के सामानों एवं गाड़ियों के रिपेयरिंग जैैसे सुविधाजनक कार्य इस क्षेत्र में किए जाते हैं। उन्होंने बिरला से निवदेन किया कि दोनों बस स्टैण्डों के संचालन को नियमित बनाए रखें ताकि यहां का व्यापार प्रभावित न हो। नयापुरा चौराहा व्यापार संघ के सतीश चैैधरी ने बताया कि यहां आने वाली बसों के यात्रियों को कोटा के आस-पास के छोटे-छोटे गांव एवं कस्बों में जाने के लिए सभी साधन इसी क्षेत्र में उपलब्ध रहते हैं। बिरला ने आश्वस्त किया कि वे इसके लिए राजस्थान राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से बात कर नयापुरा के बस स्टैण्ड को यथावत संचालित करने की बात करेंगे, जिससे आम जनता को होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा।