अलवर/सवाईमाधोपुर/जैसलमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार किया। अलवर में रीको कार्यालय के सेक्शन अधिकारी संतोष गोस्वामी को गुरुवार को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो की टीम ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (एसबीआई) चौथ का बरवाड़ा शाखा के ब्रांच मैनेजर को गुरूवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी के डीएसपी भैरूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने की। ब्यूरो ने जैसलमेर जिले के रामदेवरा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डा.पदम भूषण को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अलवर. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि गुड़गांव निवासी चंद्रप्रकाश ने 3 अक्टूबर को एक रिपोर्ट दी कि उसकी एमआईए में मिनीक्राफ्ट के नाम से रेडीमेड की फैक्ट्री है जिसको वह किराए पर देना चाहता है और किराया की स्वीकृति देने की एवज में रीको की सेक्शन आॅफिसर संतोष गोस्वामी 30 हजार रुपए की मांग कर रहे है जिसका सौदा 25 हजार रुपए देना तय हुआ है। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद परिवादी चंद्रप्रकाश को रीको कार्यालय भेजा जहां आरोपी ने उससे 25 हजार रुपए लेकर अपने बैग में रख लिए। परिवादी के संकेत करने पर मौके पर मौजूद ब्यूरो टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा बैग से रिश्वत की राशि बरामद कर ली।
सवाई माधोपुर. डीएसपी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरकेश मीना है। उसके खिलाफ पेशे से ड्राइवर रामबाबू स्वामी निवासी पावडेरा गांव, चौथ का बरवाड़ा ने एसीबी सवाई माधोपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवादी स्वामी ने बताया कि उसके पिता के नाम से केसीसी के 1 लाख रुपए और बढ़ाने की एवज में 9 अक्टूबर को 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर गुरूवार को ट्रेप रचा। एसीबी ने परिवादी से रिश्वत लेते ब्रांच मैनेजर हरकेश मीना को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जैसलमेर. ब्यूरो के उपअधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि परिवादी रामदेवरा निवासी मोहन लाल ने ब्यूरो में शिकायत कर बताया कि उसकी 3 बकरियां मर गई थी। जिसके बीमा क्लेम के लिए पशु चिकित्सक के पास गया तो उसने प्रति बकरी 1-1 हजार कुल 3 हजार रुपए की मांग की। इस पर 2 हजार रुपए देने में सौदा तय हुआ था। शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि लेते ही ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर दिया।