संदेश न्यूज। कोटा.
संभागीय आयुक्त एल.एन.सोनी ने कहा कि आॅडिट आक्षेपों को सभी विभाग गंभीरता से लेते हुए प्रति सप्ताह एक दिवस आॅडिट आक्षेपों की समीक्षा के लिए निर्धारित करें। निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाते हुए प्रति माह का लक्ष्य तय करें। संभागीय आयुक्त बुधवार को सीएडी सभागार में संभाग स्तरीय स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निधी अंकेक्षण विभाग एवं सदस्य सचिव पूनम मेहता ने बताया कि वर्तमान में संभागाधीन संस्थाओं के कुल 90802 आक्षेप बकाया चल रहे हैं, जिनमें से 415 आक्षेप गंभीर प्रकृति से संबधित है तथा 1035 गबन प्रकरणों में 384.71 लाख वसूली योग्य है। कोटा जिले में 22036 आक्षेपों के विरूद्ध 533 आक्षेपों का निस्तारण करवाया गया है। बून्दी जिले में 16536 आक्षेपों के विरूद्ध 966 आक्षेपों का निस्तारण करवाया गया है। बारां जिले में 25116 आक्षेपों के विरूद्ध 1601 आक्षेपों का निस्तारण करवाया गया है। झालावाड़ जिले में 29244 आक्षेपों के विरूद्ध 988 आक्षेपों का निस्तारण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आॅडिट आक्षेपों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक आॅडिट आक्षेप की डिटेल बनवाकर उसकी तथ्यात्मक जानकारी के साथ निस्तारण की कार्यवाही करने, वसूली योग्य प्रकरणों में शीघ्र निर्णय लेकर वसूली करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं प्रत्येक विभाग को प्रतिमाह बैठक आयोजित कर निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जिनमें 50 हजार से अधिक की राशि वसूली योग्य है, उनकी सूची बनाकर जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आक्षेपों के निस्तारण की कम प्रगति वाले विभागों को हिदायत दी कि आगामी बैठक तक प्रत्येक आक्षेप के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर प्रतिमाह 5 प्रतिशत आक्षेपों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत राज विभाग, स्थानीय निकाय को विशेष शिविर आयोजित कर संबंधित संस्थाओं को सम्पूर्ण जानकारी देकर निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, एसीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया, रजिस्ट्रार वीएमओयू एसडी मीणा, उपनिदेशक स्थानीय निकाय दीप्ती मीणा, उपायुक्त नगर निगम ममता तिवारी, वित्त नियंत्रक कोटा विश्वविद्यालय जय कौशिक सहित संभाग के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।