संदेश न्यूज। कोटा.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमीन पठान के प्रथम कोटा आगमन पर बुधवार को शहरवासियों ने उनका स्वागत किया। कोटा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शाहिद अली ने बताया कि अमीन पठान जयपुर सुपर ट्रेन से शाम 5.30 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर शहरवासियों, क्रिकेट के खिलाड़ियों, कोच व विभिन्न खेल क्लबों के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से अमीन पठान का स्वागत किया। इसके बाद से स्टेशन से उनके आवास अनंतपुरा तक उन्हें जुलूस के रूप में लाया गया। रास्ते में उनका विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष पठान ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान के सभी जिला क्रिकेट पिछले 4 वर्षाे से बन्द थीं, उन्हें अब सुचारू किया जाएगा। सभी जिलों में क्रिकेट एकेडमी खोली जाएगी। इसके साथ ही सभी जिलों मे केम्प आयोजित करके प्रतिभावन क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे लाया जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर जिला महामंत्री साहिल मिर्जा के नेतृत्व में नवनिर्वाचित राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमीन पठान का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान पार्षद निर्माण समिति के चेयरमैन रमेश चतुर्वेदी, रामदेव सुमन, अनिल सिंह, अतेन्द्र सिंह, ऋषि, योगेन्द्र राजपूत, निखिल सिंह, विजय फौजदार, महावीर सुमन, हुसैन देसवाली, राजू गुर्जर एवं कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। रेलवे मजदूर संघ ने किया अमीन का स्वागत : राजस्थान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (आरसीए) का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार कोटा अमीन पठान का रेलवे मजूदर संघ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। संघ कार्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अमीन को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर संघ मुंह भी मीठा कराकर अमीन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अमीन ने कहा कि वे क्रिकेट खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेंगे। प्रतिभाओं को आगे लाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। स्वागत समारोह में संघ सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि अमीन के आरसीए का उपाध्यक्ष चुना जाना कोटा के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर डीआरएम कोटा शाखा के उपाध्यक्ष अजय कुमार चन्दावत, मंडल उपाध्यक्ष एसके गुप्ता, बिजेन्द्र सिंह, निजामुद्दीन, अरूण शर्मा, दिनेश मीना, अब्दुल कलाम, राजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र सिंह, बृहमदेव शर्मा एवं बिरेन्द्र मीना सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।