नई दिल्ली. भारत पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी परियोजना के लिए मंगोलिया को 23.6 करोड़ डॉलर का ऋण देगा और इस संबंध में भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) और मंगोलिया सरकार ने एक करार पर हस्ताक्षर किए है। एक्जिम बैंक ने गुरुवार को बताया कि मंगोलिया की राजधानी उलानबतार में इस संबंध में बुधवार को एक करार किया गया जिस पर तेल एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में एक्जिम बैक के महाप्रबंधक सरोज खुंटिया और मंगोलिया के वित्त मंत्री छिमेद खुरेलबातर ने हस्ताक्षर किए।