संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर में चल रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान के समर्थन में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के समस्त निजी विद्यालयों ने कोटा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और प्लास्टिक की जगह कागज के उपयोग का संकल्प लिया। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित कोटा शहर के सभी 200 निजी विद्यालयों के संचालकों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक विद्यालय में प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। कोटा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी अभियान चलाएगी और शहर में 5 हजार कपडेÞ के थैलों का वितरण कर आमजन को एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अध्यक्षता करते हुए नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि सरकार को निजी विद्यालयों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया समाप्त करना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गंगाधर मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रौपदी मेहरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नरेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान संरक्षक एसए खान, कुंज बिहारी गौतम, नरेश राय सक्सेना, देवेंद्र पारीक, राजेंद्र शर्मा, दयानंद, अजय शर्मा, जयकुमार चंचलानी, वीरेंद्र जैन, गौरव सूद, राजेंद्र गुप्ता, गुरमीत सिंह रंधावा, राकेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
एएसडब्ल्यूएस ने मेले के लिए नगर निगम को सौंपे 3 हजार कपड़े के थैले
स्वच्छ कोटा-स्वच्छ दशहरा मेला के लिए सहयोग का दौर जारी है। इसी क्रम में एलेन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा बुधवार को नगर निगम को 3 हजार कपड़े के थैले सौंपे गए। एलेन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी की पहल पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत, सचिव गोपालराम मंडा, वरिष्ठ सदस्य रघुवीर सिंह ने उपमहापौर सुनीता व्यास को नगर निगम में 3 हजार कपड़े के थैले सौंपे। इस अवसर पर पार्षद विवेक राजवंशी, राखी गौतम, दिलीप पाठक, मीना प्रजापति, रेखा जैन, मधुकंवर, वन्दना अग्रवाल व महक गौतम के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता कमल जैन, प्रवीण अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को एलेन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर निगम को 201 डस्टबिन सौंपे गए थे।