संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में आई बाढ़ से अब भी कई लोग प्रभावित हो रहे हंै, लोगो के मकान नहीं बन पाए हैं, वहीं कई जगह तो आज भी लोग आश्रय लिए हुए हैं। बाढ़ पीड़ित अपनी रोजी रोटी से दूर हो गए हैं, वहीं घरों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को एमबीएस चिकित्सालय स्थित रेडक्रॉस सोसायटी में जिला प्रशासन की और से दी जा रही सूचियों के अनुसार व प्रभावितों को बाढ़ राहत कीट बांटे गए। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन राजेश बिरला ने लोगों को बाढ़ राहत किट वितरित किए। विधायक शर्मा ने इस दौरान कहा कि जब तक लोगों को पूर्ण रूप से स्थापित नहीं कर दिया जाता राहत कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से बाढ़ प्रभावितों की मदद का सिलसिला जारी रहेगा। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन राजेश बिरला ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से दिल्ली रेडक्रॉस सोसायटी ने राहत किट भेजे हैं, जिसमें कम्बल, खाद्य सामग्री, बेडशीट, चटाई, कपडेÞ, बर्तन सहित करीब पांच हजार की सामग्री है। बिरला ने कहा कि जब भी डिमांड आएगी लोगों की हर संभव मदद की जाती रहेगी। इस अवसर पर डायरेक्टर महेन्द्र कुमार, कपूर चंद सिंघल, रिछपाल पारिक, लक्ष्मण दास नैनानी, चमन केलवा, चन्द्र मोहन योगी, समीर, राजू सेन आदि उपस्थित थे।