संदेश न्यूज। कोटा.
मरम्मत के लिए गुरुवार को पेट्रोल से भरा एक टैंकर रेलवे वर्कशॉप पहुंच गया। पेट्रोल होने की जानकारी होने पर कर्मचारियों ने इस टैंकर को अलग हटा दिया। समय रहते पेट्रोल का पता चलने पर बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों ने बताया कि टैंकरों का एक रैक मरम्मत के लिए वर्कशॉप पहुंचा था। मरम्मत से पहले सफाई के दौरान एक 76 हजार लीटर क्षतता के एक टैंकर में करीब 40 हजार लीटर पेट्रोल भरा नजर आया। टैंकर में करीब चार फीट तक लाखों रुपए मूल्य का पेट्रोल से भरा हुआ था। बाद में वर्कशॉप लेब में जांच करने पर इस पेट्रोल में केरोसिन की मिलावट होने का पता चला। सूत्रों ने बताया कि यह टैंकर माल गोदाम के पास स्थित तेल डिपो से ही खाली होकर आए थे। सूत्रों ने बताया कि सफाई के दौरान टैंकर से 10-12 हजार लीटर पानी के साथ बह भी गया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच करवाई जा रही है।
रेलवे ने फिर डाले रोड पर पाइप, बाइक सवार घायल
रेलवे ने माला रोड स्थित टीआरडी डिपो में भरे पानी को निकालने के लिए फिर से सड़क पर पाइप डाल दिए हैं। इन पाइपों से टकराकर गुरुवार को बाइक सवार एक युवक फिर से घायल हो गया। हालांकि बाइक की रफ्तार कम होने से युवक मामूली रुप से घायल हुआ। इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने युवक को और बाइक को रोड से उठाया। बाइक की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया। उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर को भी एक बाइक सवार एक युवक इन पाइपों से टकरा गया था। बाद में गंभीर रूप से घायल इस युवक की 2 अक्टूबर को एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद रेलवे ने रोड से पाइप हटा लिए थे, लेकिन डिपो में भरे पानी की निकासी के लिए रेलवे ने फिर से मोटर पंप लगा दिया।
रेलवे स्टेशन पर अनियमितता के चलते बंद करवाई स्टॉल
अनियमितता मिलने पर रेलवे ने गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित एक खानपान स्टॉल को बंद करा दिया। रेलवे द्वारा इस स्टॉल पर केवल पैकेट बंद सामग्री बेचे जाने की इजाजत दे रखी है। जबकि इस स्टॉल पर समौसा-कचौरी आदि खुली खाद्य सामग्री भी बेची जा रही थी। साथ ही इस स्टॉल पर मालिक भी मौजूद नहीं था। इसके चलते रेलवे ने यह स्टॉल बंद करा दी।
रेलवे ने सेवानिवृत ट्रेक मेंटेनर्स तक के कर दिए स्थानांतरण
कोटा रेल मंडल में सेवानिवृत्त ट्रेकमेंटर्स तक के स्थानांतरण कर दिए। करीब दो महिने रेलवे ने 192 ट्रेक मेंटेनर्स के स्थानांतरण किए थे, जिन्हें निरस्त कर दिया गया था, अब 4 अक्टूबर को फिर से स्थानांतरण सूची जारी की, जिनमें 2 ट्रेक मेंटेनर्स तो ऐसे हैं जो तीन वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सूची में क्रम संख्या 36 व 49 पर इनके नाम दर्ज है। वहीं क्रम संख्या 45 पर दर्शाया गया कर्मचारी तकनीशियन पद पर पदोन्नत हो चुका है।
कोटा पहुंची रेलवे बोर्ड की टीम, आज करेगी निरीक्षण
रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति की टीम, दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात कोटा पहुंच गई। टीम शुक्रवार को बारां और बूंदी तथा शनिवार को कोटा और सवाईमाधोपुर में यात्री सुविधाओं की जांच करेगी। निरीक्षण के बाद समिति के सदस्य जीएस सेठी, रेशमा हुसैन तथा सुरिन्दर भगत अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे। टीम के आगमन को देखते हुए स्टेशन निदेशक एमएम शर्मा ने स्टेशन का निरीक्षण कर जरुरी निर्देश दिए। शर्मा ने सभी खानपान इकाइयों और सफाई व्यवस्था की भी जांच की।
सरवरिया ने संभाला एडीआरएम का कामकाज
नए अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सुधीर कुमार सरवरिया ने गुरुवार को अपना कामकाज संभाल लिया। सरवरिया अभी तक जबलपुर में एडीआरएम पर कार्यरत थे। सरवरिया ने करीब एक साल पहले ही जबलपुर में कामकाज संभाला था। उल्लेखनीय है कि सरवरिया इससे पहले कोटा में वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर पद पर काम कर चुके हैं।