अहमदाबाद. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अहमदाबाद में दो अलग-अलग अदालतों में मानहानि के 2 मुकदमों के सिलसिले में पेश हुए। गुजरात में गांधी के खिलाफ मानहानि के कुल 3 मुकदमें चल रहे हैं। अहमदाबाद में मानहानि के दो मामले चल रहे हैं। गांधी शुक्रवार को सबसे पहले अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर बी इटालिया की अदालत में पेश हुए जो भाजपा के एक स्थानीय पार्षद कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई कर रही है। जबलपुर में 23 अप्रैल को चुनावी सभा के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताने संबंधी गांधी के बयान को लेकर यह मामला दर्ज कराया गया है। गांधी ने लगभग 10 मिनट की अपनी पेशी के दौरान अपने ऊपर लगाए गए आरोप से इंकार किया। उन्हें इस मामले में जमानत दे दी गई। अगली तिथि 7 दिसंबर तय की जब गांधी की ओर से दी गई व्यक्तिगत पेशी से छूट की अर्जी पर भी सुनवाई होगी।