संदेश न्यूज। कोटा.
शहर में नगरीय परिवहन की बसों को संचालित कर रही आर्य ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं किए जाने से करीब 17 दिनों से शहर में सिटी बसें बंद पड़ी है और दीपावली के महापर्व पर लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हालांकि बसों को शुरू करने के लिए निगम ने निर्देश जारी कर संचालक को 5 अक्टूबर को ही आदेश जारी कर उसका एक्सटेंशन 6 माह के लिए बढ़ा दिया है या जब तक टेंडर नहीं हो जाते तब तक संचालन की अनुमति दी है। लेकिन इस आदेश में भुगतान के सम्बंध में कुछ भी नहीं लिखा होने तथा भुगतान नहीं किए जाने से सिटी बस संचालन कम्पनी ने बसों को चलाने से साफ मना कर दिया है। संचालक को आश्वासन मौखिक तौर पर ही दिए जा रहे हैं कि भुगतान कर दिया जाएगा। कम्पनी का करीब 6 करोड रुपए बकाया है, जिस कारण उन्होंने सिटी बसें संचालन के लिए अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है।
घंटों बैठने के बाद भी नहीं मिल रहे निगम अधिकारी
कम्पनी के मैनेजर किशन कुमार ने बताया कि नगर निगम ने सिटी बस चलाने का आदेश तो दे दिया, लेकिन भुगतान की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। चार दिन से निगम व अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। 6-6 घंटे अधिकारियों के चैम्बर के बाहर बैठे इंतजार करते रहे, सूचना भी भिजवाई, लेकिन कोई संतुष्टीपूर्ण जवाब नहीं दे रहा है। मैनेजर किशन कुमार ने बताया कि जब से बसों का संचालन कर रहे हैं, उनके पास ये जानकारी भी नहीं है कि इनका टीडीएस कट रहा है या नहीं, इनकम टैक्स कैसे काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 6 करोड़ के करीब बकाया चल रहा है। डीजल का तीन माह से अधिक का करीब 1 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है।