संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा रेंज के पुलिस आईजी डॉ रवि गौड़ ने केशवरायपाटन में शुक्रवार को सीएलजी के सदस्यों की बैठक ली। थाने में पुलिस के जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, डीवाईएसपी महावीर प्रसाद जोशी, सीआई लखन लाल मीणा, कापरेन थान सीआई बुद्धि प्रकाश नामा के साथ क्राइम रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आईजी ने स्थानीय सीएलजी सदस्यों की बैठक में लोगों से कस्बे व क्षेत्र में अपराध व अन्य समस्याओं पर सीधे चर्चा की। बैठक में नगर पालिका चेयरमैन सुखदेव सिंह संधू ने कुछ माह पूर्व हुए बाइक व ट्रोला एक्सीडेंट में सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस द्वारा एफआर लगाने की मामले की जांच की मांग की। भाजपा नेता शंभू दयाल सोनी ने केशोरायपाटन में गश्त बढ़ाने और केशवराय मंदिर पर सुरक्षा कड़ी करने की मांग की इस अवसर पर शहर काजी अब्दुल गनी ने पुराना पुलिस चौकी को नया स्वरूप देने और कमलेंद्र शर्मा ने नौतन बाईपास से कस्बे में बढ़ रहे अपराधों पर रोकथाम की मांग की। बैठक में पूर्व नगरपालिका वाइस चेयरमैन पारस जैन ने नौतन बाईपास पर लाइट नहीं होने से बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने की मांग की। आईजी ने सोशल मीडिया के द्वारा हो रहे अपराध व साइबर क्राइम को रोकने के लिए जन जागरूकता व्हाट्सएप ग्रुप के निगरानी की बात कही आईजी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना सोचे समझे व्हाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कमेंट नहीं करना चाहिए। बैठक में कस्बे में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात रखी जिस पर नगर पालिका चेयरमैन ने पुलिस के साथ सहयोग कर पॉइंट निर्धारित किए जाने पर सहमति जताई और जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने भी क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए लोगों से सहयोग व सामंजस्य की अपील की। आईजी रवि गौड़ ने कहां की पुलिस और आम जनता मिलकर समाज को भयमुक्त अपराध मुक्त बना सकते हैं जिसके लिए एक दूसरे का सहयोग व सूचनाओं का आदान प्रदान करना जरूरी है।