संदेश न्यूज। कोटा.
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने शुक्रवार को सुबह महावीर नगर सेक्टर क्षेत्र में टिपर द्वारा कचरा संग्रहण कार्य व सेक्टर कार्यालय की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त मालावत के अकेले ही पहुंचने से सेक्टर के कर्मचारी भी उन्हे नहीं पहचान सके और उन्होंने सेक्टर कार्यालय में खड़े होकर प्रत्येक कर्मचारी की कार्यशैली को प्रत्यक्ष देखा। इस दौरान उन्होंने कचरा संग्रहण कर रहे एक टीपर में चालक की बगल वाली सीट पर बैठ कर महावीर नगर, रंगबाड़ी व घटोत्कच्छ चौराहा इलाके का भ्रमण किया व कचरा संग्रहण की हर गतिविधि को देखा। साथ ही उन्होंने कई लोगों से वाहन के प्रतिदिन व समय पर कचरा संग्रहण के लिए आने के बारे में पूछताछ की व सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया।
लापरवाही बरतने वालों को नोटिस
आयुक्त मालावत द्वारा महावीर नगर सेक्टर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के संबंध में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश महाराजा, स्वास्थ्य निरीक्षक शिवशंकर व एक अन्य कर्मचारी पूरण को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक को वार्डों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने, घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले टीपर्स के कार्मिक को रूट चार्ट की समुचित जानकारी नहीं देने की घोर लापरवाही बरतने पर व सेल कर्मी को कचरा संग्रहण करने वाले टीपर के रूट चार्ट की जानकारी न देने पर नोटिस दिया है।
मेला व्यवस्था की समीक्षा की
मेला आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने शुक्रवार को निगम के सभी अधिकारियों व प्रभारियों की एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम आयोजन, सफाई, विद्युत, माईक-साउंड, निर्माण, पेयजल व मंच व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों ने आयुक्त को कार्य प्रगति की जानकारी दी। आयुक्त ने सभी को अपने-अपने कार्य समय पर सम्पादित किए जाने व कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।