इटावा. चंबल की छवि बदलने के इरादे से उत्तरप्रदेश के बीहड़ो में स्थापित इटावा सफारी पार्क में गुजरात से एक पखवाड़े पहले लाए एक शेर तौकीर की मौत से हडकंप मच गया है। पार्क के निदेशक वी.के.सिंह ने शनिवार को तौकीर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 25 सितंबर को गुजरात से इटावा सफारी पार्क लाए गए तौकीर शेर ने 6 अक्टूबर से खाना बंद कर दिया था। मथुरा और आईबीआरडी बरेली के डाक्टरों जांच की और ग्लूकोज चढ़ाया था। शुक्रवार को सफारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों के प्रयास के बावजूद तौकीर (शेर) को बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने बताया कि तौकीर की मौत का कारण जानने के लिए उसके शव को आईबीआरआई बरेली परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। अमूमन स्थान परिवर्तन पर सामान्यत: वन्य जीव खाना आदि छोड़ दिया करते है ऐसा ही कुछ तौकीर के मामले में भी अनुमानित लग रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिर्पोट का इंतजार है।