पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला को हीरा खदान से कीमती हीरा मिला है। सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय के रानीगंज मोहल्ला निवासी राधा अग्रवाल को सकरिया स्थित चौपरा हीरा खदान में 7.87 कैरेट का जेम क्वालिटी वाला बेशकीमती हीरा मिला है। चार दिन पूर्व महिला को हीरा कार्यालय से 8 गुणे 7 मीटर का उत्खनन पट्टा मिला था। पट्टा मिलने के तीन दिन बाद महिला को यह कीमती हीरा मिल गया। हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने हीरा मिलने पर उसे जमा कर दिया है, जिसे इसी माह होने वाली हीरों की खुली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।