नई दिल्ली. स्वच्छ भारत के लिए प्रयासरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के ममल्लापुरम में समुद्र तट पर बिखरा प्लास्टिक कचरा साफ किया। बाद में मोदी ने ट्वीट किया, आज सुबह ममल्लापुरम के तट पर गया। वहां करीब 30 मिनट से भी अधिक समय तक रहा। वहां बिखरे प्लास्टिक और कचरे को एकत्रित किया और होटल कर्मचारी जयराज को एकत्रित किया कचरा दे दिया। हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ सुथरे रहें! आइए हम यह भी सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ रहें।