संदेश न्यूज। कोटा.
अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन, लॉयन्स क्लब कोटा नोर्थ एवं कोटा पुलिस द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाकुण्ड में बालिकाओं के साथ अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह आयोजित किया गया। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन वरूण रस्सेवट ने कहा कि बालिकाओं के आत्मबल व सशक्तिकरण के कारण आज ज्यादातर बालिकाएं स्कूल जा रही है, पढ़ाई पूरी कर रही है, अब उनको कम उम्र में शादी करने के लिए भी फोर्स नहीं किया जा रहा है। हमें बालिका सुरक्षा को बढ़ावा देना होगा तथा प्रत्येक बेटी आत्मबल, आत्मसुरक्षा के साथ जीवन में आगे बढ़ने का सकल्प लें तो हमारा देश प्रगति करता रहेगा। पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता ने बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, मेरा भी अधिकार के बारे में बताया तथा बेटियां किसी से कम नहीं हमेशा यह स्मण रखें तथा सकल्प के साथ आगे बढ़े का सकल्प कराया। रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक भूपेन्द्र सिंह ने बालिकाओं को बाल अधिकारों से अवगत कराते हुए 1098 की प्रक्रिया के बारे में बताया। समारोह में क्लब द्वारा विद्यालय की श्रेष्ठ बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किए। इस अवसर पर विष्णु मोदी, महिला पुलिस कमाण्डो मनभर, सोनिया शर्मा, बसन्ती, ममता, हंसा, सोनू, अकलीम, गायत्री एवं विद्यालय की अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। बालिका दिवस समारोह पूर्वक मनाया : अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन, लॉयन्स क्लब कोटा नोर्थ एवं कोटा पुलिस द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाकुण्ड कोटा में बालिकाओं के साथ अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता पुलिस निरीक्षक यातायात नीरज गुप्ता थे। प्रोजेक्ट चेयरमैन वरुण रस्सेवट ने अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि बालिकाओं के आत्मबल व सशक्तिकरण के कारण आज ज्यादातर बालिकाएं स्कूल जा रही है, पढ़ाई पूरी कर रही है, अब उनको कम उम्र में शादी करने के लिए भी फोर्स नहीं किया जा रहा है। ये परिवर्तन हुए है, हमें बालिका सुरक्षा को बढ़ावा देना होगा तथा प्रत्येक बेटी आत्मबल, आत्मसुरक्षा के साथ जीवन में आगे बढ़ने का सकल्प लें तो हमारा देश प्रगति करता रहेगा। पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता ने बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ मेरा भी अधिकारह्यह्य के बारे में बताया तथा बेटियॉ किसी से कम नहीं हमेशा यह स्मण रखे तथा दृ़ढ़ सकल्प के साथ आगे बड़े का सकल्प कराया। रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक भूपेन्द्र सिंह ने बालिकाओ को बाल अधिकारों से अवगत कराते हुए 1098 की प्रक्रिया के बारे में बताया। विष्णु मोदी, पुलिस कमांडो मनभर, सोनिया शर्मा, बसंती, ममता, हंसा, सोनू, अकलीम, गायत्री एवं अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।