संदेश न्यूज। कोटा.
चम्बल में उफान के बाद बाढ़ प्रभावित पीड़ित परिवारों को छत उपलब्ध कराने की दृष्टि से एलन स्टूडेन्ट वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी के सहयोग से दो ट्रक टिन शेड के लिए टिन रवाना किए गए। इस अवसर पर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिड़ला एवं पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने श्रीफल के साथ 2 ट्रकों को रवाना किया। कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ से वहां के निवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जल भराव से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया एवं उनके आव्हान पर शहरवासियों द्वारा तन-मन-धन से सहयोग किया। उन्हीं के आव्हान पर एलेन स्टूडेन्ट वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी के माध्यम से केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित 533 परिवारों के लिए 2 ट्रकों में 12 गुणा 20 की 2665 जी.आई. टिनशेड को रवाना किया गया। पूर्व विधायक सांगोद हीरालाल नागर, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिड़ला, पार्षद गोपालराम मण्डा, जीएमए अध्यक्ष एवं सकल जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन द्वारा श्रीफल फोड़कर ट्रकों को रवाना किया। एलन स्टूडेन्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के बड़ाखेड़ा, जाड़ला, डोलर, आजन्दा, सारसला, झालीजी का बराना, मेड़ोली, पचीपला, खरायता, घाट का बराना, करीरीया, कांकरामेज, पाली, बसवाड़ा, सहणपुर, सकावदा, चहिसा, गोहाटा, कोटाखुर्द गांवों में बाढ़ प्रभावित अभावग्रस्त परिवारों के लिये छत मुहैया कराने की दृष्टि से जी.आई. टिनशेड उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर एलन स्टूडेन्ट वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर माहेश्वरी, वर्तमान अध्यक्ष मुकेश सारस्वत, वरिष्ठ सदस्य रघुवीर सिंह सोलंकी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।