संदेश न्यूज। कोटा.
भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने शुक्रवार को अर्जुन लश्करी पर फायरिंग के आरोपियों को फरार कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पेश करने पर अदालत ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर सौंपा है। थानाधिकारी हर्षराज खरेड़ा ने बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी बाइक पर पहले से तैयार योजना के अनुसार तालेड़ा राघुनाथपुरा पहुंचे थे। यहां पर सनी भारत उर्फ सनी मीणा ने आरोपियों की बाइक को अपने फार्म हाउस पर छिपा दिया था तथा अपनी होंडा सिटी कार में बैठाकर तीनों को 70 किलोमीटर दूर देवली में अपने एक परिचित के यहां छिपा दिया था। मामले की जांच कर पुलिस ने सनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सनी की कार को भी जब्त किया है। खरेड़ा ने बताया कि आरोपी महित खटीक का मित्र है। इसके चलते सनी ने आरोपियों की मदद की। योजना के मुताबिक सनी पहले से ही कार लेकर खड़ा था। खरेड़ा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार एक आरोपी मुन्ना उर्फ मोहम्मद आसिफ को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। यहां से मुन्ना को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। मामले में मोहित खटीक और विक्की उर्फ विक्रम की तलाश की जा रही है। साथ ही घटना में उपयोग में लिए गए हथियार और बाइक की जब्ति के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आसिफ को कोटा से झालावाड़ तक बाइक पर पीछा कर झालरापाटन से गिरफ्तार किया था। मामले के मास्टर माइंड, साजिशकर्ता और सुपारी देने वाले बजरंग बोहरा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर को आसिफ, विक्की और महित ने स्टेशन क्षेत्र में फायर कर और चाकू से वार कर अर्जुन लश्करी को घायल कर दिया था। अर्जुन अभी भी एमबीएस अस्पताल में भर्ती है।