संदेश न्यूज। कोटा.
मेले में प्रस्तावित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से पहले ही शक्ति प्रदर्शन की नौबत आ गई है। 21 अक्टूबर को प्रस्तावित इस प्रतियोगिता को लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्षद आमने-सामने हो रहे हैं। महापौर समेत भाजपा पार्षदों ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रतियोगिता नहीं होने देंगे, मेला समिति में इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया। उधर, कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। यदि इसके बाद भी प्रतियोगिता नहीं होती है तो हम धरना देंगे। मेला समिति में भाजपा के पार्षदों के द्वारा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता नहीं होने देने की चेतावनी देने के बाद शुक्रवार को कांगे्रस पार्षदों ने इस प्रतियोगिता खुलकर समर्थन किया। इस मामले को लेकर कांगे्रस पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका और पार्षद दिलीप पाठक की अगुवाई में आयुक्त वासुदेव मालावत को ज्ञापन सौंपा। कांगे्रस पार्षदों ने कहा कि मेले में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराने का कार्यादेश नगर निगम की ओर से बॉडी बिल्डिंग संघ को दिया है। महापौर महेश विजय, मेलाध्यक्ष राममोहन मित्रा और मेला समिति के सदस्यों के द्वारा विजयश्री रंगमंच पर बॉडी बिल्डिंग शो को नहीं देने का बयान बॉडी बिल्डरों के साथ अन्याय है, उन्होंने कहा कि महापौर, मेलाध्यक्ष व समिति के सदस्य अकारण इस प्रतियोगिता का विरोध कर रहे हंै। इस प्रतियोगिता के आयोजित होने से कोटा के बॉडी बिल्डरों को अपनी पहचान पूरे देश में दिखाने का मौका इस मंच पर मिलेगा। इस अवसर पर कांग्रेसी पार्षदों के साथ बॉडी बिल्डिंग संघ अशोक औदिच्य, पूर्व पार्षद लोकेश सुमन, कांग्रेस नेता ललित सरदार आदि साथ रहे।
षड़यंत्र फैलाया जा रहा है
नेता प्रतिपक्ष सुवालका व पार्षद पाठक ने आयुक्त मालावत से कहा कि महापौर एवं मेला समिति द्वारा पूर्व आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल का अपमान करने का मामला बता का भ्रम फैलाया जा रहा है। इस प्रकार का षड़यंत्र कर कार्यक्रम को निरस्त करवाना चाहते हैं, जबकि वर्ष 2017 में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का भुगतान स्वयं जिंदल करके गए है। इसलिए यदि महापौर और मेलाध्यक्ष, मेला समिति के दबाव में यदि इस प्रतियोगिता को निरस्त किया गया तो कांग्रेस पार्षद दल एवं बॉडी बिल्डिंग संघ के समस्त पदाधिकारी 21 अक्टूबर को विजयश्री रंगमंच के सामने धरना देंगे।
आयुक्त का आश्वासन
इस पर आयुक्त वासुदेव मालावत ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अभी प्रतियोगिता को निरस्त नहीं किया गया है, नगर निगम बॉडी बिल्डिंग के खिलाड़ियों के साथ कोई अहित नहीं चाहता।
श्रीराम रंगमंच पर अखिल भारतीय चम्बल वूशु टाइटल 15 से
संदेश न्यूज। कोटा. नगर निगम की ओर से आयोजित दशहरा मेले के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 अक्टूबर से दशहरा प्रांगण स्थित श्रीराम रंगमंच परिसर में दो दिवसीय तृतीय अखिल भारतीय चम्बल वूशु टाइटल कप का आगाज होगा। शुक्रवार को निगम कार्यालय के मेला प्रकोष्ठ में मेला समिति पदाधिकारियों व कोटा वुशू संघ पदाधिकारियों को बैठक हुई। मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा ने बताया कि इस बार भी वूशु प्रतियोगिता में काफी रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित 16 राज्यों से नामी खिलाड़ी आएंगे। इनमें नेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं। इंटरनेशल खिलाड़ी निकिता बंसल व जानवी मेहरा, एशियाड मेडल विजेता भानुप्रताप व नरेन्द्र गेरवाल के अलावा कई नामी खिलाड़ी आएंगे। बैठक के दौरान वूशु संघ पदाधिकारी अशोक गौतम, गिर्राज गौतम, जयनारायण गुर्जर, गजराज कश्यप ने कई अहम सुझाव देते हुए कार्यक्रम को बेहतर बनाने में हर संभव सहयोग की बात कहीं। इस दौरान मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा, समिति सदस्य महेश गौतम लल्ली, मुख्य लेखाधिकारी संजय जैन आदि मौजूद थे।
विजयश्री रंगमंच पर राजस्थानी भाषा कवि सम्मेलन आज
संदेश न्यूज। कोटा. नगर निगम की ओर से आयोजित दशहरे मेले में शनिवार रात 8 बजे से दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। संयोजक पार्षद नरेन्द्र सिंह हाड़ा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में राजस्थानी भाषा की काव्य रचनाएं सुनने को मिलेगी। कुल 29 कवि आएंगे। मंच से राजस्थानी भाषा के कवि मुकुट मणिराज, विश्वामित्र दाधीच, दुर्गादान सिंह गौड़, गौरस प्रचंड, प्रेमशास्त्री, मुरलीधर गौड़, बाबू बंजारा, अंबिकादत्त चतुर्वेदी, रामनारायण हलधर, गोविंद हांकला, मारवाड़ी गीतकार सोहनलाल चौधरी, दिनेश मालव, आनंद हजारी, विष्णु विश्वास, रमेश राजस्थानी, श्रेणीदान चारण, देशबंधु दाधीच, अंदाज हाड़ौती, दिनेश बंटी, धीरेन्द्र सिंह सावंत, गिर्राज आमेठा, विष्णु शर्मा, भैरूलाल भास्कर, नउस व्यास, दिनेश चैरसिया, ताउ शेखावटी, सुरेन्द्र वैष्णव, राजकुमार बादल व प्रहलाद सिंह जोहड़ा काव्य की रसधार बहाएंगे। मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि कवि सम्मेलन में अतिथि पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, कोटा व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी व उद्योगपति गोविंदराम मित्तल अतिथि होंगे।
बेस्ट ब्राइडल प्रतियोगिता
मेला अधिकारी व उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि शाम 7.30 बजे विजयश्री रंगमंच पर बेस्ट ब्राइडल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें इच्छुक प्रतिभागी मौके पर भी आवेदन कर सकेंगी।
यूआईटी ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम
इसी तरह मेडिकल कॉलेज के सामने यूआईटी ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत का आयोजन होगा। मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा ने बताया कि शाम 5 यूआईटी आॅडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम रहेगा। इसमें मुंबई की पूजा गायतोंडे व ममता जोशी की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम के पूर्व महापौर डॉ.रत्ना जैन, मेडिकल कॉलेज पूर्व अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, भाजपा नैत्री डॉ़ प्राची दीक्षित व डॉ. अशोक शारदा अतिथि होंगे।