संदेश न्यूज। कोटा.
रोडवेज कर्मचारियों का दो दिवसीय धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को मांगे माने जाने का आश्वासन दिया है। डीसीएम रोड स्थित बस स्टैंड पर दिए जा रहे धरने पर दूसरे दिन माधोलाल जाट, सत्यनारायण शर्मा, अतीक पठान, प्रहला सिंह, राजूलाल सिंधी, बहादुर सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजेंद्र सिंह भगवान शर्मा तथा अरिओम शर्मा धरने पर बैठे। धरना समाप्ति पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन डिपो के मुख्य प्रबंधक को भी सौंपा। ज्ञापन में वेतन और पेंशन का भुगतान समय पर करने, चालक और परिचालकों की मेडिकल समस्या और भेदभाव को दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर ड्यूटि लगाने, नए बस स्टैंड के बारिश में टपकने से रोकने के उपाय करने, क्लर्क की नियुक्ति करने, राजस्व कार्य से जुडे कर्मचारियों को हर छह माह में परिवर्तत करने, नयापुरा बस स्टैंड पर एटीएम लगाने तथा सभी मार्गों पर बसे चलाने की मांग शामिल हैं।
निजी बस मालिकों के सरकार से हुए समझौते
निजी बस मालिकों के सरकार के साथ कुछ समझौते हुए हैं। निजी बस मालिक अध्यक्ष सत्यनाराण ने बताया कि सचिवालय में हुई बैठक में अधिकारियों ने कहा कि उप नगरिय ग्रामीण एवं अन्य मार्गों पर चलने वली कवर्ड बसों की अस्थाई सीलिंग परमिट हटा दी जाएगी। साथ ही उप नगरीय बसों का टैक्स 200 रुपए पर सीट से कम कर 150 रुपए 150 किलोमीटर तक किया जाएगा। साथ ही अन्य मार्गों पर 250 पर सीट पर 150 किलोमीटर प्रतिदिन चलने वााली बसों को हर 50 किलोमीटर पर 50 रुप पर सीट की स्लैब बनाई जाएगी। यह स्लैब 400 किलोमीटर तक रहेगी। इसके अलावा आॅल राजस्थान परमिट चलने वाली बसों पर 872 रुपए पर सीट से टैक्स कम कर 500 रुपए किया जाएगा।
सरकार सैद्धांतिक रूप से सहमत
कर्मचारी नेता राजूलाल सिंधी ने बताया कि राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगे मानने से सैद्धांतिक रुप से सहमत हो गई है। सचिवालय में गुरुवार को हुई बैठक में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा वेतन विसंतियों सहित अन्य मांगों का भी जल्द निवारण किया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि मांगे माने जाने तक उनका आंदालन जारी रहेगा।]
रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अधिवेशन कल
राजस्थान परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन रविवार को आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन सुबह 10 बजे शॉपिंग सेंटर पंजाब भवन चौपाटी के पास स्थित स्वामी विवेकानंद बालिका माध्यमिक विद्यालय में शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के संभागीय अध्यक्ष मुरारीलाल वर्मा करेंगे। मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री तथा परिवहन उद्योग के प्रभारी राजबिहारी शर्मा होंगे। मुख्य अतिथि विधायल संदीप शर्मा होंगे।