संदेश न्यूज। कोटा.
किशोरपुरा थाना पुलिस ने किन्नर राजू उर्फ निशा की संदिग्ध मृत्यु का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि किन्नर राजू की हत्या हुई थी। गद्दी हथियाने के लिए राजू उर्फ निशा गुर्जर अपने गुरु ममता किन्नर की हत्या करना चाहता था, लेकिन इसकी भनक लग जाने के बाद ममता किन्नर ने अन्य किन्नर साथियों के साथ मिलकर अपने ही चेले राजू उर्फ निशा की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने चार किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है। किन्नरों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि साजीदेहड़ा बकरा मंडी निवासी निर्मला ने गुरुवार को ही रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि साजीदेहड़ा किशोरपुरा में रहने वाला उसका पति राजू उर्फ निशा किन्नर माली, 16 सितंबर को अपने साथी ममता किन्नर, कमला किन्नर, ममता का ड्राइवर मुकेश और इमरान आदि के साथ मध्यप्रदेश अशोक नगर में आयोजित किन्नर सम्मेलन में गया था। 24 सितंबर को उसे सूचना मिली कि साजीदेहड़ा बकरामंडी स्थित ममता के मकान पर राजू की मृत्यु हो गई है। सूचना पर पहुंचने पर उसे ममता के मकान में राजू का शव नजर आया। श के पास ममता, काजल किन्नर, फिरोज किन्नर, कमला किन्नर, लगड़ी मनीषा किन्नर तथा ड्राइवर मुकेश और इमरान मौजूद मिले। निर्मला ने बताया कि राजू के शरीर से सोने की दो चेन, कानों की बालियां, हाथों की चूडियां तथा पैरों के कड़े आदि जेवर गायब थे। निर्मला ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दी थी। थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को राजू की हत्या की बात पता चली। इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में ममला किन्नर राजपूत (50), मध्यप्रदेश जिला झाबुआ पेटलाबद निवासी कमला बाई किन्नर एवं इमराज तथा गांधी कॉलोनी निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।