संदेश न्यूज। कोटा. जिला कलक्टर ओम कसेरा ने शनिवार को एमबीएस अस्पताल का निरीक्षण कर वार्डों में दी जा रही सुविधाओं, अस्पताल परिसर की सफाई एवं उपकरणों के रखरखाव के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ओपीडी से निरीक्षण कार्य प्रारम्भ कर सामान्य वार्ड, आसीयू, ईएनटी वार्ड, पोस्ट आॅपरेटिव वार्ड, आॅर्थो वार्ड, एक्स-रे-कक्ष, सोनाग्राफी कक्ष का निरीक्षण कर भर्ती रोगियों से अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जहां-जहां भी सफाई, भवन की मरम्मत के सम्बन्ध में कमियां दिखाई दी, उन्होंने अस्पताल प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तकमीना बनाकर कमियां दूर कराने के निर्देश दिए। ईएनटी वार्ड में भर्ती रोगियों के बारे जानकारी लेने पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अधूरे जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रत्येक रोगी के बारे में जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड में भर्ती खातौली निवासी रोगी मकसूद से मिलकर उपचार के बारे में जानकारी ली तथा शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। जिला कलक्टर ने तीनों एक्स-रे-मशीन एवं सोनाग्राफी कक्ष के निरीक्षण के समय सोनाग्राफी मशीन बन्द होने की जानकारी मिलने पर मेडिकल रिलीफ सोसायटी से शीघ्र दुरस्त करवाकर रोगियों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रेजीडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधियों द्वारा अस्पताल से हॉस्टल तक जाने वाली सम्पर्क सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देने पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही नगर विकास न्यास के अधिकारियों को तखमीना बनवाकर क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।
सुबह निरीक्षण शाम को कार्रवाई
जिला कलक्टर ओम कसेरा के निरीक्षण का असर तत्काल नजर भी आया। एमबीएस अस्पताल के निरीक्षण के समय खुले मिले में सीवरेज हॉल उनके निर्देश के बाद शाम तक बंद कर दिए गए। खुले मेन हॉल से दुर्घटना का अंदेशा होने की शिकायत नागरिकों ने जिला कलक्टर को की थी। जिला कलक्टर ने मौके पर निरीक्षण कर तत्काल इनका ढकान करने के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों की बैठक ली
जिला कलक्टर ने अस्पताल में निरीक्षण के बाद प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के कक्ष मेंं अस्पताल प्रशासन, नगर निगम, यूआईटी, जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अस्पताल के कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, यूआईटी सचिव भवानीसिंह पालावत, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक एमबीएस डॉ. नवीन सक्सेना, उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, अधीशासी अभियंता जलदाय भारतभूषण मिगलानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।