संदेश न्यूज, कोटा। प्रदेश पुलिस की ओर से गुमशुदा बच्चों की तलाश व बालश्रम रोकने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन आशा चलाया जा रहा है। सोमवार को नशा मुक्ति केन्द्र एसपी आॅफिस में इस संबध को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी शहर दिलीप कुमार सैनी ने अभियान को सफल बनाने, गुमशुदा बालक बालिकाओ को दस्तयाब करने एवं बालश्रम में लिप्त बालकों को चिन्हित कर नियोक्ता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बालश्रम में नियोजित किशोर बालको के संबध मेंं नियोक्ता के विरूद्धविधिक प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाए और 14 वर्ष से कम आयु के बालश्रमिक के सबंध में नियोक्ताओ के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में निदेशक चाईल्ड लाईन कोटा यज्ञदत्त हाडा एवं जेजे बोर्ड सदस्य रानी शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में सामाजिक संस्थाओं, पुलिस विभाग के कर्मचारी,अधिकारी मौजूद रहे।