संदेश न्यूज, कोटा। कैथून थाना पुलिस ने कार चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार चार अक्टूबर को कैथून निवासी सुदिप जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,जिसमें बताया था कि अरण्खेड़ा की झोपडिया के पास उसका पेट्रोल पंप निर्माणाधीन है। वहां मौजूद चौकीदार 30 सिंतबर को खाना खाने गया था। इसी दौरान चोर उसकी कार को ले गए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अरण्डखेडा निवासी रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का साथी महेन्द्र मीणा फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है।