संदेश न्यूज, कोटा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तीन दिवसीय विज्ञान मेले के लिए विभिन्न विद्यालयों में क्विज व मॉडल प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराया। सत्र का उद्घाटन जिला शिक्षाधिकारी श्रीगंगाधर मीणा ने किया। अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी आदित्य विजयवर्गीय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय चयनित मॉडल को प्रमाणपत्र शील्ड व नकद पुरस्कार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है। संस्थाप्रधान शशिप्रभा जैन ने बताया कि छह प्रकार के मॉडल व क्विज सेमिनार के लिए शिक्षक व विद्यार्थी दोनों अलग-अलग भाग ले सकते हैं। विज्ञान मेला प्रभारी प्रियंका पाण्डिया ने बताया कि विभिन्न मॉडल में आश्चर्य चकित करने वाले 74 रजिस्ट्रेशन हुए। क्विज में 16 विद्यार्थी व सेमिनार में 8 विद्यार्थियों का चयन किया गया। आज उद्घाटन सत्र में विभिन्न विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों ने विज्ञान मेले का भ्रमण किया। आगामी दो दिनों के लिए भी यह विज्ञान मेला भ्रमण के लिए खुला है। 16 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा चयनित एक निर्णायक कमेटी सर्वश्रेष्ठ प्रथम द्वितीय व तृतीय का चयन करेगी। मेले देखने का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा।