संदेश न्यूज। खानपुर. सारोला थाना क्षैत्र में सारोला खुर्द निवासी विवाहिता मीना बाई ने पति व जेठ पर शादी के पंद्रह साल बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बताया कि विवाहिता मीना बाई ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शादी के 15 वर्ष गुजर जाने के बाद पति ने दहेज के तौर पर उसके पीहर पक्ष से एक लाख रुपए मांगे। ये मांग पूरी नहीं करने पर पीपलखेड़ी (छीपाबड़ौद) निवासी पति कुंजबिहारी खाती व जेठ गजानंद ने उसे घर से निकाल दिया।