संदेश न्यूज,नई दिल्ली। संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वर्ष 2020 तक सभी के लिए ब्रॉडबैंड सेवायें सुनिश्चित करने की घोषणा करते हुये सोमवार को कहा कि देश में कुछ कंपनियों को 5जी परीक्षण करने की अनुमति दी गयी है। प्रसाद ने यहाँ प्रौद्योगिकी आधारित तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2019 का शुभारंभ करने के मौके पर कहा कि अब 5जी समय की मांग है और इसके मद्देनजर कुछ कंपनियों को इसके परीक्षण की अनुमति दी गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार देश को डाटा आधारित प्रमुख अर्थव्यवस्था बनाना चाह रही है लेकिन इसके लिए देश की डाटा संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। डिजिटल दुनिया में पैठ बढ़ने के साथ ही अब साइबर सुरक्षा को अधिक महत्व दिया जाने लगा है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डाटा उत्पन्न कर रहा है। इसके मद्देनजर भारत को डाटा विश्लेषण को एक बड़ा केंद्र बनना चाहिए। प्रसाद ने सोशल मीडिया के लिए एन्क्रिप्ट प्लेटफार्म बनाये जाने की आवश्यकता बताते हुये उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सअप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। ट्विटर के लिए भारत तीसरा बड़ा बाजार है। सोशल मीडिया पर अफवाहों तथा फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए एन्क्रिप्ट प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। इससे अफवाह के अलावा मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं नहीं होंगी। डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सरकार काम कर रही है। सरकार डाटा मामले पर किसी प्रकार की कोई समझौता नहीं करेगी। डाटा गोपनीयता पर काम जारी है और इसकी सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया ने भी उसी चिंता को जाहिर किया है, जिसे भारत ने सोशल मीडिया के माध्यम से एन्क्रिप्ट किये गये संदेशों के पता लगाने के संबंध में उठाए थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत में केवल 2 मोबाइल विनिर्माण कंपनियां थीं, लेकिन अब 268 मोबाइल विनिर्माण कंपनियां हैं। इनमें में से कुछ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां भी हैं।