संदेश न्यूज, कोटा। एसपी ग्रामीण पुलिस ऑफिस में सोमवार को एक युवक जहर खाकर पहुंच गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसके भाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही। उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां उसके पास मिले पत्र से मामले में नई बात सामने आई। ग्रामीण एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवादी गिर्राज की तलाशी ली गयी तो उसके जेब मे एक पत्र मिला। पत्र में परिवादी ने साफ साफ लिखा है कि उसकी पत्नी और उसके बड़े भाई के अवैध संबंध हैं जिनसे वह बेहद परेशान है। अक्सर उसका बड़ा भाई उसकी अनुपस्तिथि में उसके घर आता था और उसके गिर्राज की पत्नी से अवैध संबंध हैं जिनका परिवार में कई लोगों को पता है। जिससे वह काफी परेशान था और इसीलिए वह जहर खाकर ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचा था। जबकि कैथून थाने में इसके पिता ने गिर्राज के भाई के खिलाफ परिवाद दिया था जिसमे उसका भाई प्रेम समझौता भी कर चुका है और मामला खत्म हो चुका था। ऐसे में कोई परिवाद थाने में पेंडिंग नही है सिर्फ पारिवारिक विवाद के चलते ही गिर्राज जहर खाकर ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचा था। गौरतलब है की कैथून थाना इलाके के घघटाना निवासी गिर्राज आज सुबह ग्रमीन एसपी ऑफिस पहुंचा था और जहर खाकर आने की बात कही थी जिस पर ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे एमबीएस अस्पताल भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है।