संदेश न्यूज, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन स्थिरता रही। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 73.32 रुपये और डीजल 66.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। दोनों का यह 20 सितंबर के बाद का निचला स्तर है। यह लगातार दूसरा दिन है जब इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 78.93 रुपये और डीजल 69.66 रुपये प्रति लीटर के भाव पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 75.97 रुपये और डीजल 68.82 रुपये तथा चेन्नई में पेट्रोल 76.14 रुपये और डीजल 70.20 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।