संदेश न्यूज, सीसवाली। सात दिवसीय रायथल दशहरे मेले का समापन रंगारंग कार्यक्रम आर्केस्ट्रा के साथ हुआ। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस कमेठी शरद शर्मा थे। अध्यक्षता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेश जैन ने की। विशिष्ट अतिथि में एसएचओ रतनसिंह भाटी, कांग्रेस नेता जसराज नागर पाकलखेड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष धन कुमार मीणा, कांग्रेस के विनय जैन, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे। बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम की राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा मंच पर शानदार प्रस्तुति दी गई। मेले के अंतिम दिन काफी भीड़ उमड़ी। इसके पूर्व ठेकेदार अशोक कुमार शर्मा, योगेंद्र वैष्णव, बनवारी सोनी, ग्रामसचिव शम्भूदयाल, सरपंच रामदयाल सुमन, महेंद्र अकेला, मेलाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। मेला समापन समारोह के अवसर पर मेला आयोजन समिति व ग्रामपंचायत रायथल के द्वारा गांव की विशिष्ट प्रतिभाओं हेमंत सुमन, अमित योगी, भारती मालव, सोनू मेहरा, अनिल सुमन, दीप्ति गुर्जर, कन्हैया लाल मालव, उमेश मालव, रोहित मालव,राजेन्द्र गोचर, वीरेंद्र पारेता आदि को विशेष उपलब्धियों के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन महेंद्र मिश्रा ने किया। मेलाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल व सरपंच रामदयाल सुमन ने मेले में सहयोगकर्ताओं, दुकानदारों, कार्यक्रम आयोजकों और आम जनता का आभार प्रकट किया। नीलू इनविटेशन ,न्यू मुस्कान ब्रेकरी ,रेडीमेड, सीतारामजी राठौर आदि को मेला समिति व ग्रामपंचायत रायथल द्वारा सम्मानित किया गया।