संदेश न्यूज। कोटा.
दशहरा मेले में नगर निगम की ओर से श्रीराम रंगमंच परिसर में चल रहे तीन दिवसीय 14 वें अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल में दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग भार वर्ग में हुए क्वार्टर फाइनल के दौरान हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। हरियाणा के महिला और पुरूष दोनों वर्गो के मुकाबलों में पहलवानों ने जमकर जोर अजमाइश की। जिसके चलते रौचक कुश्ती देखने को मिली। सोमवार को दंगल के सेमीफाइनल व फाइनल राउण्ड होंगे। शाम को सम्मान व समापन समारोह होगा।
आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि पुरुष वर्ग में चंबल कुमार के 57 से 65 किलो भार वर्ग में एवं महिला वर्ग में चंबल भीम के 55 से 63 किलो व चंबल हाड़ी रानी टाइटल के 50 से 55 किलो भार वर्ग के रौचक मुकाबले देखने को मिले। मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि महिला वर्ग के चंबल केसरी के 63 से 76 किलो भार वर्ग में एवं पुरुष वर्ग में चंबल भीम 65 से 74 किलो भार वर्ग एवं 57 से 65 किलो भार वर्ग में मुकाबले हुए। रात तक कुश्ती के मुकाबले जारी रहे। वहीं हाड़ौती स्तर के पुरुष वर्ग के पहलवानों को नरेंद्र हाड़ा ने पुरस्कृत किया।
कुश्ती दंगल कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि चंबल केसरी टाइटल 63 से 76 किलो भार वर्ग के महिला वर्ग में इंटरनेशनल पहलवान नैना रोहतक ने पूजा हिसार को, सुमन जाट रोहतक ने सुहानी गुजरात, सोनम सोनीपत ने सेफाली महादेव रोहतक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अन्य वर्गों में रात तक मुकाबले होते रहे। कुश्ती दंगल के दौरान महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, महेश गौतम लल्ली, रमेश चतुर्वेदी, विकास तंवर, भगवान स्वरूप गौतम, मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़, उपायुक्त राजपाल सिंह, ममता तिवारी, कुश्ती संघ अध्यक्ष आईके दत्ता आदि मौजूद रहे।
सेमीफाइनल व फाइनल आज
मेलाध्यक्ष मित्रा ने बताया कि सोमवार सुबह से कुश्ती दंगल में सेमीफाइनल व फाइनल के लिए पहलवान भिडेÞंगे। शाम 6 बजे समापन समारोह होगा। समापन समारोह में सभी टाइटलों के विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथि विधायक संदीप शर्मा, पूर्व शहर जिलाध्यक्ष कांग्रेस गोविंद शर्मा, वैश्य समाज जिलाध्यक्ष दिनेश विजय, अखिल ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा होंगे।