संदेश न्यूज, भवानीमंडी। आज भले ही बेटा बेटी में अंतर खत्म करने की बात कही जाती है। बेटियां बेटो की बराबरी कर रही है। लेकिन बेटा बेटी के बीच अंतर की सोच आज भी कई लोगों के मन में कायम है। भवानीमंडी में ऐसी ही निर्दयी मां का चेहरा सामने आया है। जिसने बेटी होने पर उसे कचरे के ढ़ेर में फैंक दिया। भवानीमंडी के गौतम नगर में कचरे के ढेर में नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर ही आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर भवानीमंडी पुलिस ने नवजात बच्ची को सीएचसी भवानीमंडी पहुंचाया जहां से बच्ची को झालावाड़ रेफर कर दिया। पुलिस ने बच्ची को फैंकने वाली गौतम नगर निवासी मां मांगी बाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।