सन्देश न्यूज, कोटा। उपमहापौर सुनीता व्यास के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन पार्षदों ने मंगलवार को आयुक्त वासुदेव मालावत का घेराव किया। उपमहापौर सुनीता व्यास ने आयुक्त मालावत को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि अधिकारियों को छोटी छोटी समस्याओं के लिए कई बार अवगत कराने के बावजूद भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसके चलते ही मजबूरन घेराव करना पड़ रहा है। उन्होंने आयुक्त मालावत को 7 मांगों का पत्र सौंपा। पत्र में साफ चेतावनी दी गई कि आज की तारीख में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बुधवार दोपहर 12 बजे से आपके कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ेगा। ज्ञापन में सभी वार्डों की खेल सामग्री का वितरण करवाने, जिन वार्डो के निर्माण कार्य, सीवरेज तथा उद्यानों की सफाई के टेंडर हो चुके उनका तुरंत कार्यदेश जारी करने, जीर्ण शीर्ण सड़को का निर्माण, सफाई,समेत कई मांगे रखी। इस दौरान पार्षद विवेक राजवंशी, महेश गौत्तम लल्ली, गोपाल राम मंडा, सुरेश मीना, महक गौत्तम, जगदीश मोहिल, भगवान गौत्तम, कृष्ण मुरारी सामरिया, गिरिराज महावर, मीना प्रजापति, रेखा जैन, नरेंद्र हाडा, दौलत राम मेघवाल, विनोद नायक ममता कंवर आदि मौजूद रहे है।