संदेश न्यूज, कोटा. बिजली लाइनों के रखरखाव के कारण बुधवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक: सुमन कॉलोनी, ज्ञान सरोवर, श्यामबिहारी कॉलोनी, शिवम एनक्लेव, पाटन रोड, गिरधरपुरा, गोपाल विहार, आदित्य आवास, नम्रता आवास, अटवाल नगर प्रथम व द्वितीय, सुखमनी जिम, गणेशपुरी धाम, बीएसएनएल ऑफिस, रोड नम्बर 5, ओम मेटल्स, मधुश्री चाय वाली गली, अशोका चॉकलेट के आसपास, विज्ञाननगर सेक्टर 1,2 व 4, खेडली फाटक, सुभाष कॉलोनी, बालाजी टाउन, तिलक नगर, सरस्वती कॉलोनी, नंदा की बाड़ी, गोविंदनगर, प्रेमनगर प्रथम व द्वितीय, कोटा दाल मिल, सूर्यनगर, लोहा काम्पलेक्स, इंदिरा गांधी नगर कच्ची बस्ती, अम्बेडकर नगर, आईपीए रोड नम्बर 1, महावीरनगर विस्तार योजना सेक्टर 4 व 7, रंगविहार, कम्पीटिशन कॉलोनी, संतोषीनगर, कोटड़ी पेट्रोल पंप के पीछे का क्षेत्र, गोर्वधनपुरा दाल मिल रोड आदि।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: चंद्रेसल रोड, पुरोहितजी की टापरी, महात्मा गांधी कॉलोनी, माला फाटक, खारी बावड़ी, सुमन नगर, सुन्दरनगर, काला तालाब, रंग तालाब, पार्वतीपुरम, गोपाल विहार, एसके नगर, रवि विहार, सूरज नगर, शिमला विहार, राजानगर, भारत विहार, संगम विहार, रामनगर, अब्दुल कलाम नगर, रोज एनक्लेव, पुखराज एनक्लेव, बालाजीनगर, आस्था नगर, साईधाम आदि।