संदेश न्यूज, कोटा। आमतौर पर आपने क्रिकेट में ही अर्द्धशतक या शतक बनाए जाने की चर्चा होती है। लेकिन कोटा में कई ऐसे लोग है जो जीवनदान देने के क्रम में अर्र्द्धशतक या शतक लगा रहे है। कोटा के समाजसेवी भुवनेश गुप्ता ने एसडीपी दान करने का अर्द्धशतक बनाया है। आंखो में आंसू और दिल में दर्द लिए कोचिंग छात्र कुशी नगर गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी डेंगू पीड़ित कोचिंग छात्र अमित सिंह के परिजन सुबह से ही परेशान थे। प्लेटलेट की तलाश में इधर-उधर घूम रहे थे। प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती अमित की प्लेटलेट घटकर दस हजार से भी कम रह गई। बी पॉजीटिव एसडीपी डोनर की तलाश ने उनका लगभग आधा दिन निकाल दिया।
इसके बाद उन्हें भुवनश गुप्ता के बारे में पता लगा। भुवनेश गुप्ता अपने रिश्तेदार के दाह संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान छात्र के परिजनों ने उनसे संपर्क किया। बच्चे की स्थिति को समझ कर वह तुरंत ब्लड़ बैंक पहुंचे और एसडीपी दान की। गौरतलब है कि बी पॉजीटिव एसडीपी डोनर भुवनेष गुप्ता ने दस दिन पूर्व 3 अक्टूबर को भी कोचिंग छात्र सीकर निवासी विकास सिंह को भी एसडीपी दान की थी। आपातकालीन अवस्था में गुप्ता ने 23 दिन में तीसरी बार एसडीपी का दान किया है। इससे पूर्व एसडीपी एमबीएस में जफर मोहम्मद रोगी को 20 सितम्बर को दी थी। इस तरह गुप्ता द्वारा लगातार मदद का यह कारवां बढ़ रहा है और प्रेरणास्त्रोत के रूप में 50वीं एसडीपी का दान कर एक इंसानियत की मिसाल कायम की।