संदेश न्यूज, इटावा। इटावा क्षेत्र के सिनोता गांव की तलाई में दो सालों से डेरा जमाए बैठे एक मगरमच्छ को ग्रामीणों ने मंगलवार को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। जिसे बाद में ग्रामीणों ने गावं से 1 किलोमीटर दूर चम्बल नदी में छोड़ दिया। गांव के कपिल नागर समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सिनोता गावं की तलाई में गत 2 साल से एक मगरमच्छ ने बसेरा बनाया हुआ था, जिससे ग्रामीण दहशत में रहते थे। कई बार वन विभाग और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन वह मगरमच्छ को पकड़ नही सके। मंगलवार को मगरमच्छ पानी से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने रस्सी और डंडों के सहारे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और चंबल में छोड़ दिया।