संदेश न्यूज,कोटा। जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू किए गए तीन दिवसीय स्वास्थ्य दल आपके द्वार विशेष अभियान में मंगलवार को 1221 टीमों ने 61 हजार 468 घरों का सर्वे किया जिसमें से 1983 घरों में लार्वा मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। राजीव गांधी नगर में तीन हॉस्टलों में लार्वा मिलने पर नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक ने 500-500 रू के चालान काटे। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि टीमों ने 1107 वार्ड/मोहल्लों/ग्रामों में सर्वे किया गया। जिसमें 137934 पानी के जल स्त्रोत जैसे पानी की टंकियां, कूलर, परिण्डे आदि को चैक कर 24289 जल स्त्रोतों को उपचारित किया गया। 12878 पात्रों में टेमीफोस की दवा डाली गई व 9636 स्थानों पर एमएलओ डाला गया, 288 स्थानों में बीटीआई डाली गई, 11411 पात्रों को खाली करवाया गया व 4810 स्थानों पर फोकल स्प्रे करवाया गया तथा 13 स्थानों पर फोगिंग करवाई गई। साथ ही लोगों को जागरूकता के पम्फलेट वितरित कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ सहित अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने अभियान की मॉनिटरिंग की।