संदेश न्यूज, कोटा। महावीर नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में लाखों की नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर लिया। महावीर नगर तृतीय की परिजात कॉलोनी निवासी दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अजय कुमार गुप्ता क्लिनिक गए हुए थे। उनकी पत्नी व बेटी भी करीब 11 बजे क्लिनिक आ गए। इसी दौरान उनकी गली में चार अज्ञात युवक आए। इसमें से दो युवक रूककर वहां इंतजार करने लगे। इसी दौरान दो युवक मकान की बाहरी चारदीवारी लांघकर भीतर घुस गए और मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोडऩे का प्रयास किया। जब ताला नहीं टूटा, तो उन्होंने गेट के चारों कब्जे ही तोड़ दिए। इसके बाद दोनों मकान के भीतर घुसे तथा तेजी से बेडरूम में गए और वहां अलमारी के गेट को और उसके बाद अलमारी के भीतर लॉकर को भी सरिए से तोड़ दिया। इसके बाद चोर लॉकर में रखे करीब 70 हजार रुपए व करीब पौने तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। जब चिकित्सक घर पहुंचे तो मेन गेट टूटा हुआ था। इस पर वे भीतर गए तो अलमारी व उसका लॉकर टूटा हुआ था तथा गहने व नकदी चोरी हो चुकी थी। इस पर उन्होंने मामले की सूचना महावीर नगर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।