संदेश न्यूज। कोटा. जिला प्रशासन के संग अपना घर आश्रम सहित शहर के अन्य सामाजिक आश्रयों में आवासरत दिव्यांग, विमंदित,लाचार,वृद्ध आवासीय प्रभुजी के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को ‘सुपर 30’ मूवी दिखाई जाएगी। अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन आदिनाथ के अनुसार ये पहला अवसर होगा जब प्रशासन के आला अधिकारी न्याययिक अधिकारी, अपना घर आश्रम के आवासीय एवं समाज के उस तबके के साथ समय लगभग 3 घण्टे का समय व्यतीत करेंगे जो तबका मजबूर है एवं जिसे समाज अथवा परिवार ने ठुकरा दिया या दिव्यांग है। आश्रम के प्रभुजनों में बहुत उत्साह है जब वो बड़े पर्दे पर मूवी देख सकेंगे।