संदेश न्यूज, नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के मोल्डिंग आॅफ रिलीफ पर अपनी जिरह पूरी करने के साथ ही मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ में सुनवाई पूरी हुई और न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इससे पहले हिन्दू पक्ष की ओर से सी एस वैद्यनाथन, रंजीत कुमार और सुशील जैन ने दलीलें पेश की। उसके बाद श्री धवन ने अपनी जिरह पूरी की। अयोध्या मामले की सुनवाई 40 दिन चली है, जो न्यायिक इतिहास में दूसरी सबसे लंबी सुनवाई है।