संदेश न्यूज,कोटा। तलवंडी-इन्द्रा विहार स्थित ग्लोबल किड्स में सोमवार को नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों को स्थानीय वेजिटेबल एवं फ्रूट मार्केट में ले जाया गया। जहां पर उनको दैनिक जीवन में उपयोगी एवं महत्वपूर्ण वस्तुओं की जानकारी प्रदान करवाई गई। ग्लोबल किड्स की कोर्डिनेटर डोना एवरेट ने बच्चों को फलों एवं सब्जियों की गुणवत्ता और उनकी पहचान को लेकर जानकारियां दी। विद्यालय की निदेशिका शिल्पा माहेश्वरी ने इस फील्ड ट्रीप को कुशलता के साथ आयोजित करने पर जमकर सराहना की। प्रधानाचार्य कीथ एवरेट ने कहा कि कक्षा से बाहर के अनुभव हमेशा बच्चों में सीखने की आंतरिक क्षमता एवं ज्ञान में वृद्वि करते हैं तथा बच्चों की दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं के प्रति रूचि जागृत करने का साधन साबित हो सकता है।