संदेश न्यूज। कोटा. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजन दुष्यन्त ने मंगलवार को हम लोग संस्था की ओर से चम्बल शद्धिकरण को लेकर तैयार किए गए एक ‘माता चम्बल की अपील’ बैनर का विमोचन किया। यह बैनर नगर के शवदाह गृहों पर अंतिम संस्कार की क्रिया के बाद शेष रही पूजन सामग्री एवं अस्थियों के विसर्जन को लेकर बनाया गया है। ऐसे बैनर कोटा के सभी शवदाह स्थलों पर लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक दुष्यन्त ने इस अवसर पर हम लोग संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों में जागरुकता के माध्यम से ही चम्बल को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के संयोजक डॉ. सुधीर गुप्ता ने उन्हें चम्बल शुद्धिकरण की दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न शवदाह स्थलों पर शेष रही पूजन सामग्री एवं अस्थियों का विसर्जन परम्परानुसार चम्बल नदी में कर दिया जाता है, जो प्रदूषण का एक और कारण है। इसके लिए यदि स्थान चिन्हित कर दिए जाएं तो प्रतिमाह चम्बल नदी में प्रवाहित होने वाली पूजन सामग्री एवं अस्थियों का विसर्जन रोका जा सकेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज मेहता, हम लोग संस्था के कुन्दन चीता, धीरज गुप्ता, बीटा स्वामी, नरेश शर्मा, बृजेश खींची, भानु सेन, भवानी मीणा व लोकेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।